CG VACANCY – छःग शासन वन विभाग द्वारा खिलाड़ी कोटे में 5 वनरक्षक रिक्त पदों पर सीधी भर्ती …देखें नोटिफिकेशन।
CG VACANCY – छःग वन विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर वनरक्षक पद के लिए योग्यताएं बताई गईं है। साथ ही आवेदन करने की तिथि 18 मार्च तक निर्धारित की गई है।
CG VACANCY – वन विभाग ने जारी किया विज्ञापन –
छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के रायपुर वृत्त के अधीन कार्यालयों / वनमंडलों में खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत वनरक्षक के कुल 05 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 18.03.2024 सायं 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कॉलम 05 में अधोहस्ताक्षरकर्ता के पते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित) / स्पीड पोस्ट से ही भेजें जाएं। कार्यालय में सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। ये पद राज्य स्तर के हैं तथा इन पदों पर नियुक्ति/चयन की कार्यवाही गठित समिति की अनुशंसा पर संबंधित जिला / वनमंडल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा की जायेगी, चूंकि यह भर्ती खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत सम्पन्न की जा रही है अतः उस विधा के अभ्यर्थियों के साथ खुली स्पर्धा में परीक्षण प्रतियोगिता खेल विशेषज्ञों के निर्देशन में कराई जायेगी तथा उन्हीं विशेषज्ञों की अनुशंसा पर चयन क्रम का निर्धारण किया जाएगा।
Also read – छात्रावास अधीक्षक पदों के लिए व्यापम द्वारा जारी किया गया अधिसूचना …ऐसे करें आवेदन।
CG VACANCY – अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं –
आवेदन फार्म भरकर वनमंडलाधिकारी रायपुर के पतों पर डाक या स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए वन विभाग की वेबसाइट http://forest.og.gov.in पर जाकर अध्ययन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च तक शाम 5 बजे तक किया जा सकता है।