CG TRANSFER – छ.ग के कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर व अपर कलेक्टर का हुआ ट्रांसफर …जारी हुआ आदेश।

Spread the love

CG TRANSFER – छत्तीसगढ़ प्रशासन द्वारा आज यानी 27 फरवरी के देर शाम नया रायपुर से कई अफसर के तबादले का आदेश जारी हुआ जिसमें डिप्टी कलेक्टर व अपर कलेक्टर अफसरों का नाम शामिल है।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CG TRANSFER – जारी हुआ आदेश –
CG TRANSFER

क्रमांक बी-1-1/2024/एक /4: राज्य शासन एतद्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित

नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 27/02/2024

अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए, उन्हें अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक नीचे दर्शित तालिका में उनके नाम के सम्मुख कॉलम (4) में दर्शाये गये स्थान पर पदस्थ करता है।

Also read – पेटीएम पेमेंट बैंक के अध्यक्ष पद व बोर्ड से विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा ….अब ये होंगे नए अध्यक्ष।

बता दें कि जारी आदेश में कई जिलों के अधिकारियों का नाम शामिल है।

श्रीमती यामिनी पाण्डेय गुप्ता राप्रसे, पी.-2014, श्री पुलक भट्टाचार्य राप्रसे, पी.-2015, डॉ ऋतु वर्मा राप्रसे, आर.आर.-2015, कु. अनुप्रिया मिश्रा राप्रसे, आर.आर.-2015, श्री हेमंत कुमार मत्स्यपाल, राप्रसे, पी. 2016 CG TRANSFER

श्री प्रदीप कुमार साहू राप्रसे आर.आर. 2013, श्री नरेन्द्र पैकरा राप्रसे आर.आर.-15, श्री ऋषिकेश तिवारी राप्रसे, आर.आर-2015, श्रीमती निशा नेताम मंडावी राप्रसे, आर.आर.-2015, श्री दुलीचंद बंजारे, राप्रसे पी.-16, श्री युगल किशोर उर्वशा, राप्रसे, पी.-16, श्री मनीष साहू, राप्रसे, आर.आर.-16, श्री प्रवीण तिवारी, राप्रसे, पी.-2021, श्री घनश्याम सिंह तंवर, राप्रसे, पी.-21, श्रीमती तरूणा साहू, राप्रसे, पी.-21, श्री तुलसीदास मरकाम राप्रसे, पी.-2021, सुश्री हर्षलता वर्मा, राप्रसे, आर.आर. 2021 श्री गगन शर्मा, राप्रसे, आर.आर.-2021, श्री रमेश कुमार मोर, राप्रसे, पी. 2022

देखें जारी आदेश