CG SET – सीजी सेट परीक्षा 2024 का संक्षिप्त में जारी हुआ विज्ञापन ….देखें पीडीएफ।
CG SET – 5 मार्च को नया रायपुर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ पात्रता परीक्षा 2024 के संबंध में संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया जिसमें आवेदन करने की तिथि 13 मार्च निर्धारित की गई है। साथ ही विषयों के नाम भी दिए गए हैं।
CG SET – जारी हुआ संक्षिप्त में विज्ञापन –
कमांक 1527/486/सीजी सेट-24/2024 नया रायपुर, अटल नगर दिनांक 05.03.2024
छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (नेट ब्यूरो) द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजीसेट) 2024 हेतु “राज्य एजेंसी” के रूप में नियत किया गया है। सेट हेतु पात्र उम्मीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) के वेबसाइट htpps://vyapam.cgstate.gov.in एवं htpps://vyapamaar.egstate.gov.in आमंत्रित किये जाते है।
उक्त पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क के संबंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के संबंध में जारी पत्र कमांक-एफ-10-2/2022/एक (1) दिनांक 08 अप्रैल, 2022 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी प्रतिभागियों को निर्धारित नियत परीक्षा शुल्क देय होगा।
Also read – “सम्राट हेमचंद रौनियार युवाश्री सम्मान” से सम्मानित हुए अम्बिकापुर के विनोद गुप्ता।
ऑनलाईन आवेदन पत्र भर कर जमा करने की अंतिम 09.06.2024 (दिन-रविवार) है। परीक्षा की तिथि दिनांक 07.07.2024 (दिन-रविवार) है। सीजी सेट 2024 के सम्बंध में विस्तृत जानकारी हेतु रोजगार और नियोजन के आगामी अंक तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एव htpps://vyapamaar.egstate.gov.in पर देखे जा सकते है।