CG RTE ADMISSION – राइट टू एजुकेशन के तहत छत्तीसगढ़ में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू… इस प्रकार पेरेंट्स करा सकते हैं अपने बच्चे का पंजीयन।

Spread the love

CG RTE ADMISSION – राइट टू एजुकेशन के तहत छत्तीसगढ़ में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू… इस प्रकार पेरेंट्स करा सकते हैं अपने बच्चे का पंजीयन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरटीई (शिक्षा का अधिकार) अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2025 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है। यह प्रावधान इसलिए किया गया है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी को समान अवसर मिल सके।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CG RTE ADMISSION – 1 मार्च से 31 मार्च तक होगा पंजीयन –

CG RTE ADMISSION

प्रदेश में आरटीई (Right to Education) के तहत स्कूलों का सत्यापन 15 से 31 जनवरी 2025 तक पूरा किया गया था। अब स्कूलों की जानकारी को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी, जिसमें 1 से 31 मार्च 2025 तक बच्चों का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 17 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक अभिभावकों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच (CG RTE Admission 2025) की जाएगी। इस दौरान दस्तावेजों की प्रामाणिकता और पूर्णता की पुष्टि की जाएगी। प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में जैसे जन्म प्रमाण, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल हैं।

CG RTE ADMISSION – लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से होगा सीटों का आवंटन –

CG RTE ADMISSION

इसके बाद, 1 और 2 मई 2025 को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया आरटीई के तहत जरूरतमंद और पात्र बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का लाभ देने के उद्देश्य से की जा रही है। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है जिसका शुल्क प्रशासन द्वारा स्कूलों को दिया जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को भी अच्छे स्कूलों में प्रवेश मिल सकेगा। साथ ही, यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष है, जिससे किसी भी प्रकार के भेदभाव या पक्षपात की संभावना नहीं रहती।

Also read – सरगुजा पुलिस और पुलिस मितान के संयुक्त प्रयास से ट्रैफिक और साइबर सुरक्षा पर अहम बैठक, जन संपर्क कार्य से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स हुए शामिल।