CG POST OFFICE VACANCY – छत्तीसगढ़ डाक विभाग में निकली रिक्त पदों पर भर्ती …जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि।

Spread the love

CG POST OFFICE VACANCY – छत्तीसगढ़ डाक विभाग में निकली रिक्त पदों पर भर्ती …जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पोस्टल कैडर में पदोन्नति के लिए सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) में उपस्थित होने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से संलग्न प्रारूप (अनुलग्नक- I) में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जो बाद के पैराग्राफ में दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CG POST OFFICE VACANCY – जानें मुख्य तिथियां –
CG POST OFFICE VACANCY
अधिसूचना की तिथि 12.06.2024 (बुधवार)
पात्र उम्मीदवारों से संभागीय कार्यालय/नियंत्रण इकाई में आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि03.07.2024 (बुधवार)
मंडल कार्यालय में विधिवत भरे हुए आवेदन पत्रों की रसीद, मंडल कार्यालय/नियंत्रण इकाई द्वारा विधिवत सत्यापित रूप से भेजी जानी है08.07.2024 (सोमवार)
पात्र उम्मीदवारों को सीओ/डीओ द्वारा प्रवेश पत्र जारी करना15.07.2024 (सोमवार)
परीक्षा की तिथि (दिनांक एवं समय)21.07.2024 (रविवार)
सभी मंडलों में परीक्षा ठीक सुबह10 बजे शुरू होगी
आवश्यक तिथियां समयानुसार
CG POST OFFICE VACANCY – जानें नियम व शर्तें –

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने दिनांक 28.12.2023 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36012/1/2020-स्था. (निवास-II) के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों को पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में निर्देशों का एक सेट जारी किया है। आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 की धारा 34 के प्रावधान में प्रावधान है कि पदोन्नति में आरक्षण ऐसे निर्देशों के अनुसार होगा जो समय-समय पर उपयुक्त सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं।

Also read – तेज बारिश व आंधी-तूफान के बीच मैनपाट में घरों को पहुंचा नुक्सान …पेड़ गिरने से बिजली के भी टूटे तार।

CG POST OFFICE VACANCY कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन क्रमांक 36012/1/2020-सेंट. (निवास-II) दिनांक 17.05.2022 के अनुसार, ग्रुप ‘सी’, ग्रुप ‘सी’ से ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘बी’ से ग्रुप ‘ए’ के निम्नतम पायदान तक के कैडर में कुल रिक्तियों का चार प्रतिशत (4%) दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित रहेगा। पदोन्नति में आरक्षण उन संवर्गों में लागू होगा जिनमें सीधी भर्ती का तत्व, यदि कोई हो, 75% से अधिक नहीं है।

देखें अधिकारिक पीडीएफ