CG BOARD EXAM RESULT – छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, बालिकाओं का दबदबा… जानें टॉपर्स का नाम।

Spread the love

CG BOARD EXAM RESULT – छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, बालिकाओं का दबदबा… जानें टॉपर्स का नाम।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल (10वीं) एवं हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए। उन्होंने मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CG BOARD EXAM RESULT – बालिकाओं का रहा दबदबा –

CG BOARD EXAM RESULT

12वीं में कांकेर के अखिल सेन ने 98.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुटिया ने 99.17% अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया।

उत्तीर्ण प्रतिशत –

10वीं: बालिकाएँ – 80.70%, बालक – 71.39%

12वीं: बालिकाएँ – 84.67%, बालक – 78.07%

कुल परीक्षार्थी –

10वीं: 3,23,094 (उत्तीर्ण – 76.53%)

12वीं: 2,38,626 (उत्तीर्ण – 81.87%)

CG BOARD EXAM RESULT – सीएम ने दी विद्यार्थियों को बधाई –

मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों और उनके पालकों को बधाई दी और असफल छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अगले प्रयास में और मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, डॉ. बसवराजु एस. एवं श्रीमती पुष्पा साहू सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।

Also read – भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले का लिया बदला, इंडियन एयरफोर्स ने आधी रात की पीओके के भीतर एयर स्ट्राइक, 100 से अधिक आतंकी ढेर।

Leave a Comment