CG 10TH 12TH BOARD EXAM RESULT – छ.ग 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, सरगुजा जिले की तीन बेटियों ने बनाया मेरिट लिस्ट में जगह।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं में कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने 99.17% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं बारहवीं में अखिल सेन ने 98.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
CG 10TH 12TH BOARD EXAM RESULT – सरगुजा जिले की तीन लड़कियों ने मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान –

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 7 मई को दोपहर लगभग 3:30 बजे 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष के नतीजों में एक बार फिर बेटियों का दबदबा देखने को मिला। यदि सरगुजा जिले की बात करें तो यहां की तीन प्रतिभाशाली बेटियों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान सुरक्षित किया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में सरगुजा जिले की भूमिका रजवाड़े, दिव्या चौहान और खुशबू बारिक ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। भूमिका रजवाड़े ने राज्य स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्या चौहान और खुशबू बारिक ने संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया।
CG 10TH 12TH BOARD EXAM RESULT – भूमिका रजवाड़े, जो लटोरी स्थित हाई स्कूल की छात्रा हैं, ने 97.83% अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया। वहीं, अंबिकापुर स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय की छात्राएं दिव्या चौहान और खुशबू बारिक ने 97.67% अंकों के साथ 10वां स्थान साझा किया।
Also read – छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, बालिकाओं का दबदबा… जानें टॉपर्स का नाम।