BHILAI NEWS – ओला की सर्विस से परेशान होकर भिलाई के एक व्यक्ति ने अनोखे अंदाज़ में जताया विरोध …तेजी से वायरल हो रहा वीडियो।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो की भलाई का है। एक व्यक्ति ओला सर्विस सेंटर से परेशान होकर इस प्रकार से विरोध जाता रहा है जहां लोग उसे देख उसका वीडियो बना रहे हैं एवं सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं और वह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।
BHILAI NEWS – स्कूटी को ट्राली पर लादकर ओला शोरूम के सामने जताया अनोखे अंदाज में विरोध –
BHILAI NEWS भिलाई के सागर नामक व्यक्ति ने अपने स्कूटर को ठीक करवाने के लिए कई बार ओला की सर्विस सेंटर पर संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। फिर क्या था सागर की निराशा और गुस्से का परिणाम एक अनोखे विरोध के रूप में सामने आया। उन्होंने अपने स्कूटर को ट्रॉली पर लादकर ओला शोरूम के सामने रख दिया और ‘तड़प तड़प के’ गाने की पैरोडी गाकर अपना विरोध प्रकट किया।