BANK HOLIDAYS – होली त्यौहार के कारण इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी बैंक …देखें मार्च माह में बैंकों की छुट्टी।
हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक होली पर्व आने वाला है। अगले हफ्ते पूरे देश में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में देश के कई राज्यों में कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
BANK HOLIDAYS – 22 से 29 मार्च के बीच कई दिन छुट्टियां –
अगर आपको भी अगले हफ्ते बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो ध्यान रखें कि 22 मार्च से लेकर 29 मार्च के बीच कई प्रदेशों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है। पूरे देश में 25 मार्च 2024 यानी सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले दूसरे शनिवार और रविवार के कारण भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो उसकी प्लानिंग पहले ही कर लें।
Also read – कई वर्षों के प्रयास के बाद हसदेव अरण्य के 17 गांवों को मिला सामुदायिक वन प्रबंधन अधिकार।
BANK HOLIDAYS – छुट्टियों की देखें लिस्ट –
25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। इस अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 22 मार्च 2024 (चौथा शनिवार), 23 मार्च 2024 (रविवार) को भी बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि कई शहरों में बैंक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को ही बैंक खुलेगा।
◆ 22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
◆ 23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
◆ 24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
◆ 25 मार्च, सोमवार, होली (दूसरा दिन) धुलेटी/डोल जात्रा/ धुलेंडी कई राज्य
◆ 26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
◆ 29 मार्च, शुक्रवार, कई राज्यों में गुड फ्राइडे
◆ 31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में रविवार की छुट्टी होगी।
BANK HOLIDAYS – ऑनलाइन बैंकिंग का मिलेगा लाभ –
बैंक भले ही बंद रहेंगे पर कस्टमर को बैंकिंग की ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता रहेगा। इसका मतलब है कि बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम जैसे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।