BALRAMPUR NEWS – बलरामपुर में जंगली सूअर के शिकार के दौरान हुआ बड़ा हादसा, झाड़ियों से आती आवाज पर चलाई गई गोली ने ली युवक की जान।
बलरामपुर जिले के ग्राम बेलसर में बीते शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी। 40 वर्षीय राजेंद्र पंडो अपने साथी मुकेश कुमार आयाम (18 वर्ष) और अन्य ग्रामीणों के साथ बिमलापुर-बेलकोता के जंगल में जंगली सूअर के शिकार पर गया था। दोपहर के समय सभी लोग अलग-अलग होकर शिकार की तलाश कर रहे थे।
BALRAMPUR NEWS – गंभीर चोट के चलते कुछ ही देर में मुकेश ने दम तोड़ दम –

इसी दौरान झाड़ियों में हलचल की आवाज सुनकर राजेंद्र ने अपनी भरमार बंदूक से बिना देखे ही गोली चला दी। दुर्भाग्यवश वह गोली सीधे मुकेश की पीठ में जाकर लगी और अंदर तक धंस गई। गोली लगने के बाद मुकेश दर्द से चीख पड़ा। चीख सुनकर राजेंद्र उसके पास दौड़ा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गंभीर चोट के चलते कुछ ही देर में मुकेश ने दम तोड़ दम।
BALRAMPUR NEWS – पुलिस ने गोली चलाने वाले राजेंद्र पंडो को लिया हिरासत में –
घटना के बाद घबराए हुए राजेंद्र पंडो देर शाम गांव वापस आया और पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इसकी खबर दी। पुलिस ने राजेंद्र पंडो को हिरासत में लेकर उसकी बंदूक भी जब्त कर ली है। मामले की जांच जारी है।
Also read – अम्बिकापुर समेत सरगुजा संभाग में भीषण गर्मी से मिली राहत, अंधड़ और बारिश ने गिराया तापमान।