BALRAMPUR NEWS – नवीन रेल परियोजना पर विवाद… गढ़वा रेल लाइन निर्माण पर ग्रामवासियों की रोक की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
सरगुजा मुख्यालय अंबिकापुर से बलरामपुर-रामानुजगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्रामवासियों ने गढ़वा के लिए प्रस्तावित नवीन रेल लाइन के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस रेल लाइन से होने वाले संभावित नुकसान को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
BALRAMPUR NEWS – नई रेल लाइन निर्माण पर ग्रामीणों ने की रोक की मांग –
ग्रामवासियों ने अंबिकापुर से गढ़वा नवीन रेल लाइन निर्माण पर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के समय अंबिकापुर से बरवाडीह तक रेल लाइन विस्तार की स्वीकृति दी गई थी, जिसके तहत रेलवे ने भूमि अधिग्रहण, पुल-पुलिया निर्माण जैसे कार्य भी पूरे कर लिए थे। ग्रामवासियों का कहना है कि अगर इस नई रेल लाइन का निर्माण होता है, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने अंबिकापुर से गढ़वा (झारखंड) रेल लाइन के सर्वेक्षण और भूमि अधिग्रहण के कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
Also read – भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जयंती पर पीएम मोदी ने कुछ इस प्रकार किया याद।