BALRAMPUR NEWS – हॉस्टल अधीक्षिका से अभद्र व्यवहार करना 2 नर्सों को पड़ा भारी …कलेक्टर ने किया सस्पेंड।

Spread the love

BALRAMPUR NEWS – हॉस्टल अधीक्षिका से अभद्र व्यवहार करना 2 नर्सों को पड़ा भारी …कलेक्टर ने किया सस्पेंड।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलरामपुर जिले के सीएचसी से जुड़ा मामला चर्चा में आ गया जब दो नर्सों के द्वारा बच्चों व हॉस्टल अधीक्षिका से दुर्व्यवहार किया गया। वहीं जिला कलेक्टर ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए दोनों नर्सों पर कार्रवाही की और सस्पेंड कर दिया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

BALRAMPUR NEWS – कलेक्टर आर एक्का ने नर्सों को किया सस्पेंड –
BALRAMPUR NEWS

मामला बलरामपुर जिले का है जहां सीएचसी में छात्रावास के बच्चों का इलाज करने के दौरान 2 नर्स के द्वारा बच्चों व छात्रावास अधीक्षिका से बत्तमीजी की गई। खामियाजा यूं भुगतना पड़ा कि बलरामपुर जिला कलेक्टर आर एक्का ने दोनों नर्स को निलंबित कर दिया।

जब छात्रों का नंबर इंजेक्शन लगाने के लिए आया तो नर्स ने बताया कि इसमें दो ही छात्रों का पर्ची है। जबकि छात्रों ने कहा कि उन्होंने चार पर्ची जमा की थी। बस फिर क्या था, इस पर नर्स ने अभद्रता करते हुए कहा कि क्या मैं खा गई क्या ? छात्रों ने चिकित्सक के पास पर्ची ढूंढी, लेकिन पर्ची नहीं मिली। फिर छात्र जब वापस नर्स के पास पर्ची दोबारा बनवाने पहुंचे तो नर्सों ने उनसे बदतमीजी की।

Also read – अम्बिकापुर में लगभग 70 डिसमिल भूमि पर हुए कब्जा व एक होटल को प्रशासन ने 6 बुल्डोजर की मदद से हटाया।