BAIKUNTHPUR – झुमका तट पर जिला प्रशासन की टीम ने किया श्रमदान …कलेक्टर की अगुवाई में कई अधिकारीयों ने उठाया साफ-सफाई का ज़िम्मा।

Spread the love

BAIKUNTHPUR – झुमका तट पर जिला प्रशासन की टीम ने किया श्रमदान …कलेक्टर की अगुवाई में कई अधिकारीयों ने उठाया साफ-सफाई का ज़िम्मा।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैकुंठपुर जिले में आयोजित झुमका महोत्सव के पश्चात साफ-सफाई का ज़िम्मा जिला प्रशासन के पूरी टीम ने ही उठा लिया। बता दें कि जिला कलेक्टर विनय कुमार लेंगे की अगुवाई में अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

BAIKUNTHPUR – 1 और 2 फरवरी को आयोजित हुआ था झुमका जल महोत्सव –
BAIKUNTHPUR

हर वर्ष की भांति बैकुंठपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा झुमका महोत्सव आयोजित किया जाता है। जिसमे लोक कलाकारों के अतिरिक्त बाहर के बड़े कलाकारों को भी बुलाया जाता है। ठीक इस साल भी वैसे ही रूपरेखा के साथ 1 और 2 फरवरी को रंगारंग झुमका जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग भी झुमका महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे।

Also read – पूरक परीक्षा में अनुतीर्ण हुए छात्रों की समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय पहुंच की छात्रों की सहायता।

BAIKUNTHPUR

दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव में पहुंचे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठाये। कार्यक्रम समापन के पश्चात साफ-सफाई का ज़िम्मा जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उठाया। जहां कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने साफ-सफाई किया। तट की सफाई करने के अलावे कचड़ों को सही जगह पहुंचवाया भी।

BAIKUNTHPUR – इन हिस्सों की हुई साफ-सफाई –
BAIKUNTHPUR

झुमका जल महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसके बाद साफ-सफाई के लिए खुद जिला प्रशासन की मुख्य टीम ही मैदान में उतर गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों के अतिरिक्त साफ-सफाई के दौरान स्वच्छता दीदियों ने भी सहयोग किया। वही तट की सफाई के अतिरिक्त स्टेज के सामने के एरिया, ग्रीन रूम एरिया, गार्डन, फूड स्टॉल का एरिया, पार्किंग जैसे कई हिस्सों में साफ सफाई हुई।