ARVIND KEJRIVAL LATEST NEWS – सीएम अरविंद केजरीवाल की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को …. दूसरी ओर घोटाले के पैसे का आज केजरीवाल करेंगे खुलासा।
शराब घोटाले के मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब भी खत्म नही हुई हैं। दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी।
ARVIND KEJRIVAL LATEST NEWS – कोर्ट से नही मिली राहत –
शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है. मामले में अगली सुनवाई अब 3 अप्रैल को होगी. केस की सुनवाई बुधवार सुबह शुरू हुई. अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था. दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
ईडी की ओर से गिरफ्तारी और कस्टडी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत ने नोटिस जारी कर ईडी से जवाब मांगा है. केजरीवाल की अंतरिम राहत की गुहार पर एजेंसी को 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करना होगा. अदालत अब 3 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगी.
Also read – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी बड़ी ख़बर आई सामने ..17 वीं क़िस्त से जुड़ी ये बातें।
ARVIND KEJRIVAL LATEST NEWS – केजरीवाल की पत्नी ने कहा –
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में खुलासा करेंगे कि आखिर क्या है शराब घोटाला और उससे जुड़े पैसे कहां है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने बीते 2 साल में इस तथाकथित शराब घोटाले पर ढाई सौ से ज्यादा रेड मारी है, लेकिन उससे जुड़ा एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ है. ईडी ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन के साथ-साथ हमारे यहां भी रेड मारी, लेकिन पैसा मिला नहीं.