AMBIKAPUR VIDHAN SABHA : आचार संहिता में जिले के सभी एंट्री पॉइंट पर जवानों की तैनाती। पढ़ें पूरी खबर।
AMBIKAPUR VIDHAN SABHA :चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सरगुजा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जिले में जितने भी एंट्री पॉइंट हैं, वहां 24 घण्टे जवान तैनात हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलते ही तत्काल एक्शन लिया जा सके। वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद सरगुजा पुलिस शहर की सुरक्षा के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने चेकिंग अभियान चला रहे हैं। साथ ही जिले भर में पुलिस बल शांति व्यवस्था बनाए रखने पैदल मार्च कर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। पिछले चार दिनों में पुलिस ने जिले भर में 1269 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपयए की चालानी कार्रवाई की है। इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है। वाहनों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर के साथ पदनाम वाले नेम प्लेट हटाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार से चुनाव प्रभावित न हो।
चुनाव के दौरान शराब और गांजा की तस्करी रोकने पर ध्यान :
पुलिस के मुताबिक जिले के पांच एंट्री पॉइंट पर स्थाई पिकेट की तैनाती की गई है, जो किसी भी समय पर कार्रवाई कर रहे हैं। एएसपी भी लगातार सुरक्षा की दृष्टि से पांचो पॉइंट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इस पॉइंट पर सबसे ज्यादा फोकस अवैध शराब, गांजा तस्करी और नकद पैसों को जिले के भीतर ले जाने से रोकना है।
थाना स्तर पर भी चलाया जा रहा चेकिंग अभियान :
चालानी कार्यवाई के तहत हूटर, सायरन, सर्च लाइट, काली फ़िल्म, पदनाम लिखी गलत नम्बर प्लेट के वाहनों पर सख्ती से कार्यवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक वाहनों की चेकिंग का अभियान ट्रैफिक पुलिस के अलावा थाना स्तर पर भी टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।
17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा चेकिंग अभियान : एएसपी पुपलेश।
AMBIKAPUR VIDHAN SABHA:
उप पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार ने बताया कि सफल चुनाव के लिए पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। यह चेकिंग अभियान 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। सबसे ज्यादा फोकस अवैध कारोबार करने वालों पर किया जा रहा है। साथ ही मोटरव्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।