AMBIKAPUR ROAD SAFETY AWARENESS – सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जागरूकता अभियान 15 जनवरी से 15 फ़रवरी तक आयोजित किया जाना है, कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेंगे।
AMBIKAPUR ROAD SAFETY AWARENESS – यातायात कार्यालय से शुरू हुई यात्रा –
इसी तारतम्य मे आज दिनांक को घड़ी चौक स्तिथ यातायात कार्यालय से सड़क सुरक्षा माह की शुरुवात की गई एवं सड़क सुरक्षा रथ को पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता कार्यक्रम करने रवाना किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के अभियान की शुरुवात करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि वर्तमान समय मे यातायात के नियमो का पालन कराने के साथ साथ आमनागरिकों को जागरूक करना अति आवश्यक हैं।
AMBIKAPUR ROAD SAFETY AWARENESS – इसी कड़ी मे सड़क सुरक्षा रथ यातायात जागरूकता प्रचार प्रसार मे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, शहर की अधिकांश सड़के वर्तमान समय के हिसाब से सकरी हैं, और यातायात का दबाव निरंतर बढ़ रहा हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा कई सड़को को वन वे कर प्रभावी व्यवस्था बनाई गई हैं, साथ ही लापरवाह एवं द्रुत गति से वाहन चलाकर आमनागरिकों के जीवन को संकटापन्न मे लाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही हैं।
Also read – डेविड वार्नर के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श ने क्रिकेट को कहा अलविदा।
नाबालिगो के द्वारा वाहन चलाने पर परिजनों को बुलाकर कड़ी समझाईस के साथ साथ भारी भरकम चालानी कार्यवाही की जा रही हैं, अमानक साइलेंसर के विरुद्ध अभियान चलाकर जप्ती एवं चालानी कार्यवाही की जा रही हैं, रिंग रोड मे खड़े वाहनों के सम्बन्ध मे ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं गैरेज संचालको के साथ बैठक कर रिंग रोड को पार्किंग मुक्त बनाने के सम्बन्ध मे सतत कार्यवाही की जायगी।
AMBIKAPUR ROAD SAFETY AWARENESS – बढ़ रहे हादसे –
सड़क हादसे को लेकर हर साल कई जागरूकता कार्यक्रम तो होते हैं लेकिन इसका असर लोगों पर अधिक दिखाई नही देता है। 2022 में 357 और 2023 में यह बढ़कर लगभग 490 हो गए। लोगों में सड़क हादसों को लेकर आये दिन समझाईस दी जाती है मगर लोग लापरवाही करने से पीछे नही हट रहे। वहीं युवाओं द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाये जा रहे हैं जिसपर कई दफा चलानी कार्रवाई भी की गई है बावजूद हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं।
सड़क हादसे में मौत होने वालों की संख्या में बाइक सवारों की संख्या ज्यादा रहती है। यातायात विभाग के अनुसार पिछले साल जितने भी सड़क हादसों में मौतें हुई, उनमें 65 फीसदी बाइक सवार शामिल थे और ज्यादातर हेलमेट नहीं पहने थे। बीते एक साल में सबसे ज्यादा मौत बाइक सवारों की हुई है।
AMBIKAPUR ROAD SAFETY AWARENESS – यातायात समस्याओं को कम करने हेतु शिविर –
इसी क्रम मे शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा भी मंच से यातायात जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार एवं शहर के यातायात की समस्याओं एवं उनके निदान पर अपना वक्तव्य जाहिर किया गया, सभी गणमान्य नागरिको ने जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं शिविर मे शत प्रतिशत भाग लेने की बात बताई गई, साथ ही लाइसेंस शिविर एवं चिकित्सा शिविर से आमनागरिकों, चालकों परिचालको को लाभान्वित होना बताया गया।
AMBIKAPUR ROAD SAFETY AWARENESS – सावधानी बरतने हेतु शिविर होंगे आयोजित –
सरगुजा पुलिस द्वारा “पथ सुरक्षा जीवन सुरक्षा” अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे, साथ ही स्कूली बच्चों मे जागरूकता, हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता मैराथन, ऑटो, बस, ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों के चालकों एवं परिचालको के आँखो की जांच, लेर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किये जाने की जानकारी दी गई।
AMBIKAPUR ROAD SAFETY AWARENESS – सड़क सुरक्षा माह अर्न्तगत यातायात जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, आलोक दुबे, रविन्द्र तिवारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।