AMBIKAPUR RAILWAY STATION – अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में जल्द शुरू होगा वाशिंग पिट का निर्माण ….भारतीय रेलवे ने दी 32 करोड़ की मंजूरी।
AMBIKAPUR RAILWAY STATION – रेल सुविधा के मामले में पिछड़े सरगुजांचल के लिए अच्छी खबर है। अंबिकापुर में 32 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे का वाशिंग पिट विकसित किया जाएगा। इस सुविधा से ट्रेनों की साफ-सफाई और साधारण मरम्मत यहीं हो सकेंगे। रेल सेवा विस्तार में वाशिंग पिट महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। लगभग 32 करोड़ रुपये इस कार्य में खर्च होंगे।
AMBIKAPUR RAILWAY STATION – बैठक में दिए गए कई सुझाव –
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंबिकापुर स्टेशन में वाशिंग पिट निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने 32 करोड़ की मंजूरी दे दी है। बिलासपुर में हुई 18वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक में जीएम ने सदस्यों को इसकी जानकारी दी।
बैठक में समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने सरगुजा में रेलवे सुविधा विस्तार को लेकर कई सुझाव दिए। उन्होंने स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण की जरूरत बता जल्द पहल करने सुझाव दिए। अभी अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक मात्र प्लेटफार्म होने से निजामुद्दीन अंबिकापुर व जबलपुर अंबिकापुर जैसी ट्रेन को एक-एक घंटे तक कमलपुर स्टेशन में खड़ा करना पड़ता है।