AMBIKAPUR RAILWAY STATION – अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में जल्द शुरू होगा वाशिंग पिट का निर्माण ….भारतीय रेलवे ने दी 32 करोड़ की मंजूरी।

Spread the love

AMBIKAPUR RAILWAY STATION – अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में जल्द शुरू होगा वाशिंग पिट का निर्माण ….भारतीय रेलवे ने दी 32 करोड़ की मंजूरी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR RAILWAY STATION – रेल सुविधा के मामले में पिछड़े सरगुजांचल के लिए अच्छी खबर है। अंबिकापुर में 32 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे का वाशिंग पिट विकसित किया जाएगा। इस सुविधा से ट्रेनों की साफ-सफाई और साधारण मरम्मत यहीं हो सकेंगे। रेल सेवा विस्तार में वाशिंग पिट महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। लगभग 32 करोड़ रुपये इस कार्य में खर्च होंगे।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR RAILWAY STATION – बैठक में दिए गए कई सुझाव –
AMBIKAPUR RAILWAY STATION

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंबिकापुर स्टेशन में वाशिंग पिट निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने 32 करोड़ की मंजूरी दे दी है। बिलासपुर में हुई 18वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक में जीएम ने सदस्यों को इसकी जानकारी दी।

Also read – नवनियुक्त जिला कलेक्टर को बधाई देने और समाज के अहम मुद्दों पर चर्चा करने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ और कर्मचारी संघ पहुंचे कलेक्टर ऑफिस।

बैठक में समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने सरगुजा में रेलवे सुविधा विस्तार को लेकर कई सुझाव दिए। उन्होंने स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण की जरूरत बता जल्द पहल करने सुझाव दिए। अभी अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक मात्र प्लेटफार्म होने से निजामुद्दीन अंबिकापुर व जबलपुर अंबिकापुर जैसी ट्रेन को एक-एक घंटे तक कमलपुर स्टेशन में खड़ा करना पड़ता है।