AMBIKAPUR NEWS – इस भीषण गर्मी में शहर के कई हिस्सों में अचानक बिजली कटौती से जनता हो रही है परेशान …आजाद सेवा संघ के द्वारा मुख्य कार्यपालन अभियंता को सौंपा गया ज्ञापन।
बीते कुछ हफ्तों से अंबिकापुर के कई हिस्सों में बिजली की अचानक कटौती हो रही है जिससे आमजन काफी हद तक परेशान हो रहे हैं एवं कॉल करने पर कोई प्रतिक्रिया न आने जैसी शिकायतें की जा रही है जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा ज्ञापन सौंप कार्यपालन अभियंता से इस पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
AMBIKAPUR NEWS – संघ कार्यकर्ताओं ने उठाई आवाज़ –
आज आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बीते कुछ हफ्तों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अंधड़-बारिश की हल्की सम्भावना बनती है जहां थोड़े ही समय के लिए हवा-पानी के आसार आते ही बिजली की कटौती कर दी जाती है।
जिससे इस भीषण गर्मी में शहरवासियों को काफी परेशानी होती है। यहां तक आप हल हो चुका है कि रातों में अचानक से 3 से 4 घंटे के लिए बिजली गुल कर दी जाती है एवं शहर के कुछ हिस्सों का यह तक हाल है कि घण्टों तक कटौती के दौरान नागरिकों द्वारा नम्बर के माध्यम से बिजली ऑफिस में सम्पर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है तो नम्बर बन्द बताता है अथवा कॉल ही नही लगता। जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है।
AMBIKAPUR NEWS – वर्तमान में बहुत से छात्र महाविद्यालय एवं विद्यालय की परीक्षाओं की तैयारियों में भी लगे हैं जहां बिजली के अचानक जाने से उनके पढ़ाई में भी दिक्कत होती है। वहीं कुछ ही दिनों में मानसून भी आ जाएगा जिससे मेंटेनेन्स का कार्य पूर्ण न होने के कारण भी बिजली कटौती की जाएगी जो कि नागरिकों को और अधिक परेशानी होगी।
AMBIKAPUR NEWS – नागरिकों के हित मे की यह मांग –
AMBIKAPUR NEWS जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा ने ज्ञापन के ज़रिए मेंटेनेंस का कार्य सही से करने पश्चात बिजली कटौती की समस्या दूर करने एवं नागरिक द्वारा किये कॉल के ज़रिए बिजली कटौती की अपनी शिकायत दर्ज करा सकें इसके लिए नम्बर सुचारू रूप से उपलब्ध कराने एवं बिजली कटौती सम्बंधित अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण करने ज्ञापन सौंप समय पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,रवि गुप्ता संजय बड़ा आदि उपस्थित रहे।