AMBIKAPUR NEWS – दिन में तेज धूप के साथ पड़ रही भीषण गर्मी, शाम होते ही विक्षोभ के कारण खाड़ी से नमी आने से गर्मी से मिल रही राहत।
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी संभागों में आए दिन मौसम में परिवर्तन हो रहा है। वहीं सरगुजा संभाग के सबसे ठंडे जगह अंबिकापुर में भी इसका असर दिख रहा है जहां दिन भर धूप और गर्मी के पश्चात शाम होते ही ठंडी हवा से गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है।
AMBIKAPUR NEWS – दिन में गर्मी और शाम को ठंडी हवा का हो रहा एहसास –
बीते 3 से 4 दिनों में अंबिकापुर का अधिकतम पार्क 36-38 डिग्री बना रहा। जहां दिन भर और दोपहर भर गर्मी रहने के बाद शाम होते ही खाड़ी की ओर से आ रही नमी हवा के कारण ठंडक महसूस होती है वही रात को बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है बीते रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं बीते रविवार को गर्मी से अंबिकापुर वीडियो को काफी हद तक राहत भी मिला जहां अंदर एवं हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
AMBIKAPUR NEWS – इन हिस्सों में बरिश की चेतावनी –
मौसम विभाग के मुताबिक पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली जांजगीर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं रायपुर में शाम और रात में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।