AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समर कैम्प का हुआ शुभारंभ …टेबल टेनिस, कराटे, हैंडबॉल समेत 10 से ज्यादा खेलों का दिया जाएगा प्रशिक्षण।
अंबिकापुर में समर वैकेशन का बेहतरीन ढंग से सदुपयोग हो सके इसके लिए जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कल यानी 15 मई को हुआ।
AMBIKAPUR NEWS – जिला कलेक्टर एवं एसपी ने किया उद्घाटन –
15 मई को अंबिकापुर स्थित गांधी स्टेडियम में इस 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं एसपी द्वारा गांधी स्टेडियम परिसर में युवा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस शुभारंभ समारोह में खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी आरके सिंह, देवेंद्र सिन्हा, खेलों के कोच और काफी संख्या में खिलाड़ी बच्चे उपस्थित रहे।
Also read – इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम हेतु आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू …इस तारीख तक करें आवेदन।
AMBIKAPUR NEWS – गांधी स्टेडियम में 10 से ज्यादा खेलों का दिया जाएगा प्रशिक्षण –
प्रशिक्षण स्थल गांधी स्टेडियम में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कराटे, शतरंज, एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह प्रशिक्षण स्थल पीजी कॉलेज मैदान परिसर में फुटबॉल, हैंडबॉल, ताईक्वांडो, और तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का समय सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े पात बजे और शाम को साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे निर्धारित है।