AMBIKAPUR NEWS – लोकसभा चुनाव के तहत जिला कलेक्ट्रेट में निर्धारित की गई प्रवेश व्यवस्था।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन के साथ अन्य टॉयरियाँ जोरों-शोरों से चल रही हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कार्य संबंधी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी और नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश मार्ग अलग-अलग निर्धारित किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – प्रवेश व्यवस्था की गई सुनिश्चित –
मंगलवार को जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर व एसपी विजय अग्रवाल ने जिला कलेक्टर ऑफिस का निरीक्षण किया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले प्रस्तावक के बैठने सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। परिसर में निर्वाचन सम्बंधित कार्यों में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा को देखते हुए अलग-अलग प्रवेश हेतु गेट नम्बर सुनिश्चित किया गया।
गेट नंबर 1 से जिला कार्यालय के मुख्य द्वार से राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावक व अन्य सदस्य प्रवेश करेंगे। गेट नंबर 2 से गांधी स्टेडियम और सिविल कोर्ट की ओर आने जाने वाले मार्ग की ओर अधिकारी कर्मचारी और आमजन प्रवेश करेंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है और चुनावी कार्यों में सुचारू रूप से व्यवस्थितता सुनिश्चित की गई है।
AMBIKAPUR NEWS – 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र होंगे दाखिल –
AMBIKAPUR NEWS बता दें कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए कलेक्टर कोर्ट रूम कब से निर्धारित किया गया है नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ सिर्फ चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। 7 मई को चुनाव होने वाला है। वहीं 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। स्कूटनी की प्रक्रिया 20 को की जाएगी वहीं नाम वापसी 22 अप्रैल तक कि जा सकती है।