AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर में स्वच्छता नियम लागू… सड़क पर कचरा फेंका तो भरना पड़ेगा ₹500 वहीं सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने पर ₹1000 जुर्माना।
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और अनुशासित बनाने की दिशा में नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। महापौर श्रीमती मंजूषा भगत की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक में नागरिक व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई विषयों पर गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिए गए।
AMBIKAPUR NEWS – सार्वजनिक जगह पर कचड़ा फेकने पर लगेगा जुर्माना –

बैठक में तय किया गया कि अब सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर या पंपलेट चिपकाने पर 1000 रुपए और सड़कों पर कचरा फेंकने अथवा गाड़ी धोने जैसे कार्यों पर 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। यह कार्यवाही निगम के कर्मचारी वीडियो साक्ष्य के आधार पर करेंगे। साथ ही पूजा सामग्री के समुचित विसर्जन के लिए मंदिरों व तालाबों पर कलश निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – 40 अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की मंजूरी –

पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने हेतु 40 अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही नमना कला वार्ड क्रमांक 14 में नई पानी टंकी के निर्माण एवं ग्रेविटी मेनलाइन विस्तार कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सड़क, नाली, पुल-पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण एवं मरम्मत कार्यों हेतु निविदाओं पर निर्णय लिया गया। महात्मा गांधी स्टेडियम एवं निगम के नए कार्यालय भवन निर्माण अनुबंध को विस्तारित करने पर सहमति बनी।
AMBIKAPUR NEWS – एमआईसी के सदस्य रहे उपस्थित –
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, सुखद सहारा योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्राप्त आवेदनों को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में एमआईसी के सभी सदस्यगण, निगम आयुक्त तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Also read – मरम्मत कार्य के चलते आज अंबिकापुर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।