AMBIKAPUR NEWS – मरम्मत कार्य के चलते आज अंबिकापुर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – मरम्मत कार्य के चलते आज अंबिकापुर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंबिकापुर में स्थित न्यू बस स्टैंड उपकेंद्र में मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस कारण मंगलवार, प्रातः 9 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के अनुसार, इस दौरान न्यू बस स्टैंड उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति स्थगित रहेगी।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – इन हिस्सों में बिजली बंद –

बिजली बंद होने का सीधा असर बाबूपारा, ब्रम्ह रोड, राम मंदिर, जेल रोड, बिहीबाड़ी, दर्रीपारा, गंगापुर, नया बस स्टैंड और न्यू बस स्टैंड सब स्टेशन से जुड़े अन्य इलाकों पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में रहवासियों से बिजली बंद रहने के दौरान सहयोग की अपील की गई है।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – निर्धारित अवधि में हो सकता है परिवर्तन –

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य क्षेत्रीय बिजली आपूर्ति को और अधिक सुचारु एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मरम्मत और आवश्यक सुधार कार्यों के सफलतापूर्वक संपन्न होने से भविष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सेवा प्राप्त होगी। साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो बिजली बंद करने की निर्धारित अवधि में परिवर्तन (कमी या वृद्धि) संभव है।

Also read – हसदेव-बांगो जलाशय में बनेगा छ.ग का पहला व अत्याधुनिक एक्वा पार्क, ग्रामीणों को मिलेगा नया रोजगार।

Leave a Comment