AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में गूंजा देशभक्ति का स्वर, तिरंगा यात्रा दौड़ में उमड़ा जनसैलाब, 300 से अधिक प्रतिभागियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड़।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में गूंजा देशभक्ति का स्वर, तिरंगा यात्रा दौड़ में उमड़ा जनसैलाब, 300 से अधिक प्रतिभागियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड़।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बिकापुर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025-26 का शुभारंभ दिनांक 5 मई 2025 से किया गया है। इसी श्रृंखला में रविवार, 18 मई 2025 को प्रातः 6:00 बजे तिरंगा यात्रा के रूप में एक भव्य क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों, अभिभावकों और नागरिकों का उत्साह देखने योग्य था।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – गांधी स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ –

AMBIKAPUR NEWS

यह दौड़ गांधी स्टेडियम परिसर स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड से प्रारंभ हुई और घड़ी चौक, संगम चौक, गुदरी चौक, जोड़ा पीपल होते हुए पुनः गांधी स्टेडियम परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और खेल भावना का संदेश पूरे नगर में गूंज उठा।

AMBIKAPUR NEWS – 300 प्रतिभागियों ने लिया भाग –

AMBIKAPUR NEWS

इस आयोजन में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे, उनके अभिभावक, कोच एवं खेलप्रेमी नागरिक सम्मिलित थे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री रामकुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

AMBIKAPUR NEWS – विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी व कोच रहे शामिल –

AMBIKAPUR NEWS

इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और कोच भी उपस्थित रहे, जिनमें कन्या क्रीड़ा परिसर के कोच श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, वॉलीबॉल संघ से श्री राकेश कुमार मिश्रा, श्री मृत्युंजय त्रिपाठी, श्री सज्जन सिंह, श्री मनोज अग्रवाल, श्री अनिल सिंह, बास्केटबॉल संघ से श्री राजेश प्रताप सिंह, शतरंज संघ से श्री एस.एस. वर्मा, ताइक्वांडो संघ से श्री गन्नू खत्री, टेबल टेनिस संघ से श्री अनमोल बारी, एथलेटिक्स संघ से श्रीमती हर्ष सिंह, योग प्रशिक्षक श्री प्रमोद यादव, श्री अमर प्रसाद सिंह एवं श्री संदीप कुमार देवांगन प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।

Also read – व्यापम आयोजित करेगा B.Ed और D.El.Ed की प्रवेश परीक्षा 22 मई को… परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी।

Leave a Comment