AMBIKAPUR NEWS – दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला स्तर पर डिस्ट्रीक मॉनिटरिंग कमिटी ऑन ऐसेसिबल इलेक्शन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला स्तर पर डिस्ट्रीक मॉनिटरिंग कमिटी ऑन ऐसेसिबल इलेक्शन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिला निर्वाचन कार्यालय सरगुजा एवं मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के संयुक्त तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन ऐसेसिबल इलेक्शन (DMCAE) की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव के नेतृत्व में जिला कार्यालय के अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – दिव्यांग मतदाताओं के लिए चलाया जाए विशेष अभियान – ध्रुव –

अपर कलेक्टर श्री ध्रुव ने बैठक में कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाए तथा उन्हें मतदाता सूची में पंजीकृत कर 100% वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिकाधिक लाभार्थियों तक इसकी जानकारी पहुंचे।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – पीडब्ल्यूडी को मतदान केंद्रों में रैंप ठीक कराने दिए निर्देश –

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मतदान केंद्रों पर रैम्प की सुविधा सुलभ एवं मरम्मत योग्य रैम्प को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान दिवस पर विशेष परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने पर बल दिया। सहायक नोडल अधिकारी (SVEEP) श्री गिरीश गुप्ता ने समाज में दिव्यांगजनों की संख्या और उनके अधिकारों की जानकारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुगम मतदान को सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना की जानकारी दी और उपस्थितजनों से सुझाव आमंत्रित किए।

AMBIKAPUR NEWS – बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित –

उप संचालक, समाज कल्याण विभाग श्री व्ही.के. उके ने प्रस्ताव रखा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग कतार की व्यवस्था की जाए एवं प्रत्येक मतदान केंद्र में व्हीलचेयर, स्वास्थ्य शिविर आदि की सुविधा सुनिश्चित की जाए। साथ ही चुनाव पूर्व जागरूकता हेतु गाइडलाइन जारी करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, जिला दिव्यांग आइकन सुश्री रीता अग्रवाल, डॉ. नीरज वर्मा, श्री रतन लाल सोनी, श्री सतीश साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read – सरगुजा विश्वविद्यालय ने जारी किया इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम… यहां देखें।

Leave a Comment