AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के गुदरी चौक स्थित स्टेशनरी शॉप में आग से मचा हड़कंप, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।
आज गुरुवार को अंबिकापुर के गुदरी बाजार स्थित गीता प्रिंटर्स एंड स्टेशनरी में आग लग गई जहां सुबह तेजी से धुआं उठने लगा इसके पश्चात आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आई दमकल के दो टीमों ने आग पर काबू पाया।
AMBIKAPUR NEWS – आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही –

हालांकि आग लगने की इस घटना के बीच किसी भी प्रकार की जनहानि की नहीं हुई है लेकिन लगभग 80 लाख की प्रिंटिंग मशीन व वहां रखे स्टेशनरी के सामान आग में जल गए। इस घटना में एक करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।