AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, विभिन्न खेलों में मिलेगा अभ्यास का मौका।
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 30 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को गांधी स्टेडियम परिसर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में किया गया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि श्री भारत सिंह सिसोदिया, श्री आलोक दुबे व अधिकारीगण, खेल प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
AMBIKAPUR NEWS – प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रशिक्षण का होगा आयोजन –

शिविर के सुचारू संचालन हेतु जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री रामकुमार सिंह ने जानकारी दी कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक एक पाली में आयोजित किए जाएंगे।
AMBIKAPUR NEWS – गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा प्रशिक्षण –
शिविर के अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं का प्रशिक्षण निर्धारित स्थानों पर संपन्न होगा—फुटबॉल, हैंडबॉल, ताइक्वांडो एवं तीरंदाजी का अभ्यास शासकीय पी.जी. कॉलेज खेल मैदान में जबकि बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और योग का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मलखंभ का प्रशिक्षण विशेष रूप से बढ़नी झरिया ग्राम पंचायत में संचालित किया जाएगा।
इस खेल शिविर का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना, उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना तथा प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करना है।
Also read – छ.ग 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, सरगुजा जिले की तीन बेटियों ने बनाया मेरिट लिस्ट में जगह।