AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत विडिओ जागरूकता सन्देश प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत विडिओ जागरूकता सन्देश प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरगुजा जिले में युवाओं को सामाजिक, नैतिक एवं नागरिक विषयों पर जागरूक करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत एक वीडियो संदेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग –

AMBIKAPUR NEWS

इस प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पुलिस मितान टीम की सक्रिय भूमिका के चलते युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए वीडियो संदेश ‘सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव’, ‘नशा मुक्ति’, ‘नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना’, ‘मानव तस्करी की रोकथाम’, तथा ‘नकारात्मक सोच से बचाव’ जैसे गंभीर विषयों पर आधारित थे, जो अत्यंत प्रेरणादायक, संवेदनशील और कलात्मक गुणवत्ता से परिपूर्ण रहे।

AMBIKAPUR NEWS – एसपी ने प्रतिभागियों को किया संबोधित –

AMBIKAPUR NEWS

कार्यक्रम का समापन समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अंबिकापुर में आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है। उन्होंने प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों को इस पहल में सक्रिय भागीदारी हेतु बधाई एवं प्रोत्साहन प्रदान किया।

AMBIKAPUR NEWS – प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर किया गया सम्मानित –

समारोह में अहान सिंह, सान्वी बनर्जी, स्वीटी साहू, अद्विका बनिक, आर्ना अग्रवाल, दिव्या राजवाड़े, साक्षी रात्रे, गृष्मा गौतम, अर्निका गुप्ता, कोयलारा गोस्वामी, अन्वेशा मिश्रा एवं शिल्पी विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस मितान एवं साइबर वॉलंटियर्स – श्रुति तिवारी, अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता एवं श्री फैज़ अहमद की विशेष भूमिका रही।

Also read – अंबिकापुर की अक्षिता डबराल ने मिस एशिया स्टार 2025 का खिताब जीतकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव।

Leave a Comment