AMBIKAPUR NEWS – 150 बच्चों की सहभागिता के साथ शुरू हुआ ‘उमंग’ समर कैंप, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया आयोजन बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और दिव्यता के विकास पर केंद्रित।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा चोपड़ापारा में ग्रीष्मकालीन शिविर “उमंग” का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में नगर निगम की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
AMBIKAPUR NEWS – 2 मई से 11 मई तक होगा समर कैंप का आयोजन –
यह दस दिवसीय समर कैंप 2 मई से 11 मई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों के आत्मिक, नैतिक एवं चारित्रिक विकास को बढ़ावा देना है। इस शिविर के माध्यम से बच्चों को मन, बुद्धि एवं संस्कारों में दिव्यता लाने की प्रेरणा दी जा रही है।

AMBIKAPUR NEWS – 150 बच्चों ने लिया हिस्सा –
“उमंग” समर कैंप में लगभग 150 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री विनय अग्रवाल (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा), श्री गिरीश गुप्ता (जिला परियोजना अधिकारी, साक्षरता, सरगुजा), एवं श्री संजय सिंह (सहायक परियोजना समन्वयक) उपस्थित थे। समारोह के दौरान अतिथियों ने बच्चों को प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया और ऐसे आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे बालक-बालिकाओं में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और संस्कारों का समावेश हो सके।