AMBIKAPUR NEWS – नीट परीक्षा 2025 को लेकर कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने कोचिंग संस्थान एवं परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, छात्रों से संवाद कर बढ़ाया उत्साह।
जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने नीट परीक्षा की तैयारियों के तहत जिले के प्रमुख कोचिंग संस्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें कठिन परिश्रम, अनुशासन और समय प्रबंधन के महत्व की जानकारी दी तथा आत्मविश्वास और समर्पण के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर के प्रेरणादायक विचारों से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार देखने को मिला।
AMBIKAPUR NEWS – जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण –

निरीक्षण के दौरान कोचिंग संस्था के प्रबंधन द्वारा कलेक्टर को शिक्षण पद्धति, संसाधन तथा विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में कलेक्टर श्री भोसकर ने आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मल्टी पर्पज स्कूल, कन्या विद्यालय एवं नगर निगम पालिका स्कूल में बिजली, पेयजल, टेबल-कुर्सी, शौचालय तथा टेंट जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
AMBIKAPUR NEWS – चार हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित –
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 4426 परीक्षार्थी नीट परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने वीक्षक की पर्याप्त व्यवस्था एवं समन्वयात्मक कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री ए. के. सिन्हा, एपीओ श्री शिवशंकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।