AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर नगर निगम का 694 करोड़ का बजट पेश, महापौर मंजूषा भगत ने विकास योजनाओं और युवाओं के प्रोत्साहन के लिए किए बड़े ऐलान।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर नगर निगम का 694 करोड़ का बजट पेश, महापौर मंजूषा भगत ने विकास योजनाओं और युवाओं के प्रोत्साहन के लिए किए बड़े ऐलान।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नगर निगम अंबिकापुर के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट महापौर मंजूषा भगत द्वारा सोमवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में प्रस्तुत किया गया। यह उनकी सरकार का पहला बजट है। 694 करोड़ रुपये के कुल प्रस्तावित बजट में 1.18 करोड़ रुपये का घाटा दर्शाया गया है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – यूपीएससी चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा 1 लाख रुपए का पप्रोत्साहन राशि –

AMBIKAPUR NEWS

इस बजट में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है। अमृत मिशन के तहत निगम क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि मल्टीपरपज़ इंडोर स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड एवं एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण पर 9 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

AMBIKAPUR NEWS – स्वच्छ भारत मिशन पर खर्च होंगे 18 करोड़ रुपए –

तालाबों के संरक्षण, संवर्धन और सौंदर्यीकरण के लिए ‘सरोवर धरोहर योजना’ के तहत 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन पर 18 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। नगर में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने हेतु 15 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त, पार्कों और उद्यानों के विकास, नगरीय विकास योजना (सीडीपी) तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी बजट में उल्लेखनीय प्रावधान किए गए हैं।

AMBIKAPUR NEWS – एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने की अनुशंसा बहुमत के आधार पर हुई पारित –

शहर की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा। साथ ही, पहली सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लागू करने की अनुशंसा को बहुमत से पारित कर दिया। विपक्ष ने इस निर्णय पर आपत्ति जताई, परंतु महापौर मंजूषा भगत और सभापति हरमिंदर सिंह “टिन्नी” ने इसे भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी तथा कुशल बनाने वाला क्रांतिकारी कदम बताया।

Also read – अम्बिकापुर-बिलासपुर के बीच सफर करने वालों को लगेगा झटका, नए टोल प्लाजा के साथ चार स्थानों पर कुल 250 रुपए का करना होगा भुगतान।

Leave a Comment