AMBIKAPUR NEWS – विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशुपालकों को मिला पशु स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश, अग्रसेन गौशाला में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर संपन्न।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशुपालकों को मिला पशु स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश, अग्रसेन गौशाला में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर संपन्न।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर शनिवार को अग्रसेन गौशाला, चढिश्मा, अंबिकापुर में पशुधन विकास विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 305 पशुओं का गलघोंटू एवं एक टैगिया रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। साथ ही 208 पशुओं को कृमिनाशक दवा पिलाई गई तथा 19 पशुओं का उपचार कर उन्हें स्वस्थ किया गया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – गौशाला में मौजूद पशुओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण –

AMBIKAPUR NEWS

शिविर का शुभारंभ पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. आर.पी. शुक्ला, अतिरिक्त उप संचालक डॉ. सी.के. मिश्रा एवं अग्रसेन गौशाला के अध्यक्ष श्री हीरालाल गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक विधि अनुसार गाय एवं बधिया को माला पहनाकर एवं गुड़ खिलाकर विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर के दौरान डॉ. सुनील मिंज द्वारा गौशाला में मौजूद समस्त पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही पशुपालकों एवं गौशाला प्रबंधकों को पशुओं के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल एवं प्रबंधन संबंधी तकनीकी जानकारियाँ भी प्रदान की गईं।

AMBIKAPUR NEWS – पशु चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारी रहे उपस्थित –

इस अवसर पर अग्रसेन गौशाला के उपाध्यक्ष श्री जय भगवान अग्रवाल, श्री राम निवास जायसवाल, पशु चिकित्सा सहायक अल्पज्ञ डॉ. सुनील मिंज, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री बृजेंद्र सिंह एवं श्री उमेश कुशवाहा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read – सूरजपुर जिले में गर्मी से पहले जल संकट से निपटने की तैयारी, 909 हैंडपंपों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल… कलेक्टर के निर्देश पर चला विशेष अभियान।

Leave a Comment