AMBIKAPUR NEWS – राज्यपाल रमेन डेका शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे, कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधा रोपण, सैनिक स्कूल में एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ।
राज्यपाल के आगमन पर सैनिक स्कूल विक्रमबत्रा ब्लॉक, अंबिकापुर में प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती और स्कूल के कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। यह गर्व का विषय है कि श्री डेका सैनिक स्कूल अंबिकापुर का दौरा करने वाले राज्य के दूसरे राज्यपाल बने।
AMBIKAPUR NEWS – कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया पौधा –

अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने अंबिकापुर परिसर में छत्तीसगढ़ के पहले और एकमात्र सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ भी किया। यह केंद्र कैडेट्स को सशस्त्र बलों में भर्ती की प्रक्रिया के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने हेतु स्थापित किया गया है। इसके अलावा, राज्यपाल ने कलेक्टर परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती चंपावती डेका की स्मृति में रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।