AMBIKAPUR NEWS – ABVP ने ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, अम्बिकापुर में अनुशासनहीनता की घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, अंबिकापुर में घटित अनुशासनहीनता की गंभीर घटना के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा को एक ज्ञापन सौंपा। परिषद ने विद्यालय में वायरल हुए वीडियो को लेकर चिंता जताई, जिसमें कुछ छात्राएं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रही हैं।
AMBIKAPUR NEWS – इस प्रकार की घटनाएं विद्यालय के अनुशासन को करती हैं कमजोर –

ज्ञापन में परिषद ने यह स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल विद्यालय के अनुशासन को कमजोर करती हैं, बल्कि सम्पूर्ण शैक्षणिक वातावरण को भी दूषित करती हैं। इसके साथ ही विद्यालय प्रशासन द्वारा मोबाइल के प्रयोग की अनुमति देना एवं पैट्रीकल (practical) के नाम पर छात्राओं को देर तक विद्यालय में रोकने को घोर लापरवाही बताया गया।
AMBIKAPUR NEWS – ABVP की प्रमुख माँगें निम्नलिखित हैं –
- घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए।
- विद्यालय में मोबाइल के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
- विद्यालय के CCTV कैमरों का एक्सेस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रदान किया जाए।
AMBIKAPUR NEWS – कार्रवाई न होने पर परिषद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी –
ABVP ने जिला प्रशासन से इस विषय में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो परिषद छात्रहित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से अभाविप सरगुजा जिला विद्यार्थी विस्तारक श्री अनंत सोनी जी , सरगुजा जिला संयोजक पलाश पाण्डेय , नगर मंत्री सत्येंद्र मिश्रा , नगर सह मंत्री लक्की सिंह,सिद्धार्थ यादव,आस्तिक सिंह , आयुष तिवारी ,सूर्य दुबे, कैफयू, नूरे ओर परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।