AMBIKAPUR NEWS – संभाग स्तरीय फायर ड्रिल प्रतियोगिता में विधायक राजेश अग्रवाल हुए शामिल, उत्कृष्ट कार्य के लिए अग्निशमन कर्मियों को किया सम्मानित।
अंबिकापुर में दिनांक 20 अप्रैल, रविवार की शाम 5:00 बजे संभाग स्तरीय फायर ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्मी के मौसम में संभावित अग्निकांड जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु अग्निशमन इकाइयों की तत्परता, दक्षता और समन्वय क्षमता का आकलन करना था।
AMBIKAPUR NEWS – विधायक राजेश अग्रवाल ने फायर ब्रिगेड के नए वाहनों को अग्निशमन कार्यालय को समर्पित किया –

विधायक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर फायर ब्रिगेड के लिए नवप्राप्त अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उन्हें अग्निशमन कार्यालय को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फायर ब्रिगेड कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने उनके समर्पण और साहसिक कार्यों की सराहना की।
AMBIKAPUR NEWS – महापौर, सभापति रहे उपस्थित –

इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, पार्षद श्री आलोक दुबे, अग्निशमन कमांडर श्री राजेश पांडे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।