AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी नई एमआरआई मशीन, 1.5 टेस्ला क्षमता की मशीन से मिलेगी सटीक जांच सुविधा… 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी नई एमआरआई मशीन, 1.5 टेस्ला क्षमता की मशीन से मिलेगी सटीक जांच सुविधा… 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजमाता श्रीमति देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अंबिकापुर में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार उन्नत करने के उद्देश्य से नई तकनीकों को अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में अत्याधुनिक 1.5 टेस्ला क्षमता वाली एमआरआई मशीन की स्थापना सफलतापूर्वक की जा चुकी है। लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इस मशीन का उद्घाटन आगामी 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा किया जाएगा।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – चिकित्सा क्षेत्र में अध्यनरत विद्यार्थियों को भी मिलेगा लाभ –

AMBIKAPUR NEWS

अस्पताल प्रबंधन द्वारा उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इस नई सुविधा से न केवल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं अत्यधिक सशक्त होंगी, बल्कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों को भी आधुनिक तकनीकों से सीखने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा।

AMBIKAPUR NEWS – सस्ती दरों पर एमआरआई जांच की सुविधा होगी उपलब्ध –

नई एमआरआई मशीन के शुरू होते ही मरीजों को रियायती दरों पर जांच की सुविधा मिलेगी। सामान्य एमआरआई जांच के लिए शुल्क ₹3500 जबकि कंट्रास्ट एमआरआई के लिए ₹5500 निर्धारित किया गया है। वहीं, प्राइवेट संस्थानों में यही सेवाएं ₹5000 से ₹6000 तक की लागत पर उपलब्ध होती हैं। इस लिहाज से यह सुविधा आमजन के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आएगी।

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के आसपास के क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा लाभ –

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, स्थानीय तकनीकी स्टाफ ब्रेन, स्पाइन, आंख और जोड़ों से संबंधित जांचों के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हो चुका है। इससे अब अंबिकापुर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्च स्तरीय जांच के लिए रायपुर या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि अस्पताल में आने वाले लगभग 90 प्रतिशत मरीज इन्हीं बीमारियों से संबंधित होते हैं।

यह उपलब्धि न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक और चिकित्सकीय दोनों पहलुओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

Also read – सूरजपुर में बाहरी गिरोह का आतंक, इमारती पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी… वनपरिक्षेत्राधिकारी ने कार्रवाई के दिए स्पष्ट निर्देश।

Leave a Comment