AMBIKAPUR NEWS – रात के सन्नाटे में अम्बिकापुर में चोरों का आतंक, शहर के बीचों-बीच चार दुकानों में चोरी की वारदात… सीसीटीवी में तीन संदिग्ध कैद।
अम्बिकापुर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आम नागरिकों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। ताज़ा मामला बीते मंगलवार रात का है, जब अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम परिसर स्थित चार दुकानों में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर रुपए व सामान पर हाथ साफ़ कर दिया।
AMBIKAPUR NEWS – घटना ने पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं –
जानकारी के अनुसार, चोरों ने स्टेडियम परिसर की चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। यह स्थान शहर के हृदय स्थल में स्थित है, जहां से ज़िला न्यायालय (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) और कलेक्टोरेट कार्यालय मात्र कुछ ही दूरी पर हैं। इतनी संवेदनशील जगह पर हुई इस घटना ने पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
AMBIKAPUR NEWS – सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू –

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में कैद हुए हैं, जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, अब तक पुलिस को किसी चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी है। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।