AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में महापौर कप का रंगारंग आगाज़, 48 वार्डों की टीमें मैदान में होंगी आमने-सामने… महापौर मंजूषा भगत ने किया शुभारंभ।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में महापौर कप का रंगारंग आगाज़, 48 वार्डों की टीमें मैदान में होंगी आमने-सामने… महापौर मंजूषा भगत ने किया शुभारंभ।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम ग्राउंड में रात्रिकालीन महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वयं महापौर मंजूषा भगत ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खुद भी बल्ला थामकर क्रिकेट खेला, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया।

FOLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के 48 वार्डों –

इस प्रतियोगिता में अंबिकापुर के सभी 48 वार्डों की टीमें भाग ले रही हैं, जिससे नगर की खेल भावना और एकजुटता का परिचय मिलता है। महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य शहर और जिले के उभरते प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख रुपए नगद इनाम –

प्रतियोगिता को और अधिक रोचक और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए विजेता टीम को 1 लाख रुपए नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नकद राशि प्रदान की जाएगी। इस आयोजन से न सिर्फ खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा।

Also read – यूपीएससी ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर समेत विभिन्न 111 पदों निकाली भर्ती… जानें योग्यता व अन्य जानकारियां।

Leave a Comment