AMBIKAPUR NEWS – मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अम्बिकापुर से 700 से अधिक तीर्थयात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हुई रवाना।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत दूसरी विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से भव्य समारोह के बीच रवाना किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा संभाग के 700 से अधिक वृद्धजनों को लेकर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुई ट्रेन –

इससे पूर्व, इस योजना की पहली ट्रेन को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायपुर से हरी झंडी दिखाकर तीर्थ यात्रा पर रवाना किया था। अंबिकापुर से रवाना हुई दूसरी ट्रेन में सरगुजा संभाग के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 700 से अधिक बुजुर्ग तीर्थयात्री शामिल हैं, जो महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर समेत अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कर अपने जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण करेंगे।
AMBIKAPUR NEWS – मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने यात्रियों को दी शुभकामनाएं –
ट्रेन प्रस्थान से पहले मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने यात्रियों से संवाद किया और उन्हें सफल, सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं। तीर्थयात्रा पर रवाना हो रहे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू की गई इस योजना को अत्यंत सराहनीय और संवेदनशील पहल बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार उन्हें इतने महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन का अवसर मिल रहा है, जिसके लिए वे हृदय से सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।