AMBIKAPUR NEWS – अमृतधारा जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गए 2 SECL अधिकारियों की डूबने से मौत।
महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल अमृतधारा वॉटरफॉल में एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के दो अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई।
AMBIKAPUR NEWS – दोनों अधिकारी अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे –

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसईसीएल के कुल आठ अधिकारी अमृतधारा जलप्रपात पहुँचे थे। शाम करीबन 4 बजे अधिकारी जलप्रपात में नहाने उतरे। इसी दौरान तीन अधिकारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जिसमें से एक अधिकारी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, शुभम मनहर और पृथ्वी शेट्टी, जो दोनों ही एसईसीएल में अंडर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, गहराई में फँस गए और पानी में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।