AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में श्री राम सेना द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने बढ़ाई शोभा… महामाया मंदिर में हुई सामूहिक आरती।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व से ही व्यापक तैयारियाँ की जा रही थीं। कल, नवरात्रि की सप्तमी तिथि को, बाजे-गाजे और उल्लास के साथ यह भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
AMBIKAPUR NEWS – मार्ग में पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का किया गया स्वागत –

शोभायात्रा का शुभारंभ अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर से हुआ, जो क्रमशः घड़ी चौक, देवीगंज रोड, संगम चौक, महामाया चौक एवं सद्भावना चौक होते हुए माँ महामाया मंदिर तक पहुँची। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा, शीतल जल एवं शरबत से स्वागत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्सवमय बना रहा।
AMBIKAPUR NEWS – झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र –

शोभायात्रा में कटप्पा के किरदार ने विशेष आकर्षण उत्पन्न किया, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो उठे। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक झांकियाँ, जिनमें भगवान श्रीराम, हनुमान, दुर्गा माता आदि के दिव्य रूपों को दर्शाया गया था, शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहीं। ये झांकियाँ फूलों से सुसज्जित सुंदर रथों पर सवार थीं, जो दूर से ही मन मोह लेती थीं।
AMBIKAPUR NEWS – मां महामाया मंदिर में हुई सामूहिक आरती –
पूरी यात्रा के दौरान “जय श्री राम” और धार्मिक जयकारों की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। शोभायात्रा का समापन माँ महामाया मंदिर में सामूहिक आरती एवं भजन-कीर्तन के साथ किया गया। अंत में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति ने वातावरण को संगीतमय और आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।