AMBIKAPUR NEWS – बांसढोड़ी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, भकुरमा पंचायत की सड़क, पानी और बिजली की समस्याओं पर प्रशासन मौन… ग्रामीणों के साथ आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – बांसढोड़ी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, भकुरमा पंचायत की सड़क, पानी और बिजली की समस्याओं पर प्रशासन मौन… ग्रामीणों के साथ आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम पंचायत भकुरमा, जनपद पंचायत उदयपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने आज कलेक्टर महोदय के नाम का आजाद सेवा संघ के बैनर तले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पंचायत की तीन प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया गया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताएं नहीं हो रही पूरी –

आज आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में पहाड़ी कोरवा बस्ती बांसढोड़ी के लोगों ने कलेक्टर को स्मरण दिलाया की कुछ महीने पहले कलेक्टर का दौरा भी हुआ था कलेक्टर महोदय के द्वारा आश्वासन भी दिया गया था पर आवश्यक कार्य अब तक शुरू नहीं किए गए हैं।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – इन कार्यों में भकुरमा से पहाड़ी कोरवा बस्ती बांसढोड़ी तक सड़क निर्माण, पेयजल हेतु 2 नग कुआँ निर्माण और 16 परिवारों को सोलर होम लाईट प्रदान करना शामिल था। ग्रामीणों ने शिकायत की कि आश्वासन के बावजूद इन कार्यों की अनदेखी की जा रही है, जिससे पहाड़ी कोरवा परिवार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर के नाम तहसीलदार से इन आवश्यक कार्यों को तत्काल शुरू कराने का विनम्र निवेदन किया है।

AMBIKAPUR NEWS – बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त करने की मांग –

इसी बस्ती, बांसढोड़ी के निवासियों ने एक अन्य ज्ञापन में अपनी बस्ती में एक नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बॉसढोडी में आंगनबाड़ी केंद्र न होने के कारण कोरवा परिवार के छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। बस्ती की अकुरमा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी और पहाड़ी रास्ते के कारण छोटे बच्चों का नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र भकुरमा तक पहुंचना संभव नहीं है। अतः ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बांसढोड़ी में तत्काल आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और कार्यकर्ता नियुक्त करने की गुहार लगाई है।

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – जुझडांड़ पारा में पिछले दो माह से सोलर लाइट खराब –

इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत भकुरमा के अंतर्गत आने वाले जुझडांड़ पारा के निवासियों ने भी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई। जुझडांड़ पारा में पिछले दो माह से सोलर लाइट खराब है जिसके कारण पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहता है। ग्रामीणों को दैनिक कार्यों में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया है कि जुझडांड़ पारा के सोलर लाइट को जल्द से जल्द ठीक कराने की कृपा करें, ताकि उन्हें अंधेरे से मुक्ति मिल सके।

AMBIKAPUR NEWS – जल्द कार्रवाई करने की की गई मांग –

AMBIKAPUR NEWS

समस्त ग्रामवासियों ने आजाद सेवा संघ के बैनर तले कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए तीनों महत्वपूर्ण मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया, ताकि ग्राम पंचायत भकुरमा के निवासियों को राहत मिल सके। गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियों ने मांग की कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन के सदस्य ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

Also read – अम्बिकापुर के अम्बेडकर चौक स्थित मेगा शॉप में हुई चोरी, अज्ञात चोरों ने तिजोरी तोड़कर उड़ाए 3.50 लाख रुपए… सीसीटीवी में दो आरोपी कैद।

Leave a Comment