AMBIKAPUR NEWS – बारिश से हुए नुक्सान फसलों का आंकलन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश।
बीते कुछ दिनों से सरगुजा में बारिश जारी है। बुधवार को भी उत्तरी छत्तीसगढ़ में खराब मौसम से राहत नहीं मिली। दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन इसके बाद अचानक आसमान में काले घने बादल छा गए और वर्षा शुरू हो गई।
AMBIKAPUR NEWS – सब्जीवर्गीय फसलों का हुआ ज्यादा नुक्सान –
संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में शाम तक हल्की वर्षा होती रही। इधर सूरजपुर व बलरामपुर जिला सहित मैनपाट में मूसलाधार बारिश के बीच जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे गेहूं, चना, अरहर सहित सब्जीवर्गीय फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। लगातार वर्षा एवं ओलावृष्टि के बाद जिला प्रशासन ने सरगुजा जिले में फसल सहित अन्य हानि का आंकलन करने राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम को सर्वे के लिए प्रभावित क्षेत्रों में रवाना कर दिया है।
AMBIKAPUR NEWS गुरूवार से मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है। मार्च के अंतिम पखवाड़े में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ काफी ताकतवर रहा। इसके प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ में जगह-जगह वर्षा एवं ओलावृष्टि हुई। हालांकि इस बार मैनपाट को छोड़ सरगुजा के ज्यादातर इलाकों में वर्षा होने से किसानों को राहत मिली। लेकिन लगातार वर्षा से दलहनी व सब्जीवर्गीय फसलों को क्षति पहुंची है।
Also read – केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बल में एसआई के कुल 4187 पदों पर की जा रही है भर्ती …आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च।
AMBIKAPUR NEWS – पटवारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उतरे मैदान में –
विगत चार दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण सरगुजा के विभिन्न ग्रामों में किसानों के फसलों को क्षति हुई है। बारिश के निर्देश पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, और कृषि विभाग को आदेश दिया कि वे अलग-अलग टीम बनाएं और बेमौसम बारिश के कारण हुई फसल क्षति का सर्वेक्षण करें। इस कार्य के तहत, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बनसिंह नेताम ने बताया कि फसल क्षति के साथ-साथ पशु क्षति का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – कृषि विभाग के साथ पशुपालकों को भी मिलेगी सहायता –
इसी कड़ी में, तहसील मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह में कृषक कौशिल्या के सात मवेशियों के गाज गिरने से हुई मृत्यु पर पशु क्षति हुई है, जिसके लिए पंचनामा किया गया है। यह सामग्री न केवल कृषि विभाग को बल्कि पशुपालकों को भी फसल के नुकसान के प्रति जागरूक करती है और उन्हें सहायता प्राप्त करने के लिए उत्साहित करती है। इस प्रकार, स्थानीय सरकार ने विभिन्न तंत्रों का उपयोग करके किसानों और पशुपालकों की सहायता में प्रयासरत है।