AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी ऑटोनॉमस पीजी कॉलेज को नैक से मिला बी डबल प्लस ग्रेड… 2019 में मिला था बी ग्रेड।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी ऑटोनॉमस पीजी कॉलेज को नैक से मिला बी डबल प्लस ग्रेड… 2019 में मिला था बी ग्रेड।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में जनवरी माह में NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने महाविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत सुविधाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। निरीक्षण एवं मूल्यांकन के उपरांत अब महाविद्यालय को B++ ग्रेड प्रदान किया गया है, जो इसकी शिक्षा एवं व्यवस्थाओं की गुणवत्ता को दर्शाता है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – वर्ष 2019 में महाविद्यालय को मिला था बी ग्रेड –

AMBIKAPUR NEWS

बता दें कि राजीव गांधी ऑटोनॉमस कॉलेज को वर्ष 2019 में B ग्रेड प्राप्त हुआ था। इस बार कॉलेज ने एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए B++ ग्रेड हासिल किया है। हालांकि, A ग्रेड न मिलने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, जिनमें लाइब्रेरी में पाठ्य सामग्री की कमी प्रमुख है।

इसके अलावा, कॉलेज का स्वशासी (Autonomous) संस्थान होना भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यदि कॉलेज किसी विश्वविद्यालय से संबद्ध होता, तो इस बार A ग्रेड मिलने की संभावना अधिक होती। NAAC आमतौर पर स्वायत्त कॉलेजों को A ग्रेड तभी प्रदान करता है जब वे सभी निर्धारित मापदंडों को पूरी तरह से पूरा कर लें।

AMBIKAPUR NEWS – NAAC कॉलेजों का मूल्यांकन विभिन्न मानकों के आधार पर करता है –

नैक द्वारा महाविद्यालयों का मूल्यांकन टीचिंग-लर्निंग, शोध और नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर, पाठ्येतर गतिविधियां जैसे खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, ऑफिस वर्क, पूर्व छात्र के कार्यक्रमों के आधार पर किया जाता है।

Also read – भारतीय डाक विभाग में 21 हजार से अधिक रिक्त पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता व आवेदन करने की अंतिम तिथि।

Leave a Comment