AMBIKAPUR NEWS – नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में विश्व कैंसर दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन, 16 कैंसर फाइटर्स को किया गया सम्मानित।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अंबिकापुर के नवापारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और सुरक्षित रक्तदान का आयोजन किया गया। इसी के साथ 16 कैंसर फाइटर्स का सम्मान भी किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर रहे उपस्थित –

विश्व कैंसर दिवस पर नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबिकापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमें सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोस्कर भी उपस्थित रहे। जहां कलेक्टर विलास भोस्कर ने कैंसर मरीजों के इलाज व अन्य सुविधाओं के लिए प्रशासन की ओर से तीन लाख रुपए के अनुदान देने की बात कही।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा जिले को कैंसर मुक्त बनाने के लिए चिकित्सकों और आमजन से सहयोग की अपील की। इस दौरान शिविर में आए अन्य लोगों की जांच की गई और कैंसर मरीजों के लिए रक्तदान किया गया। कुल 10 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में कलेक्टर विलास भोस्कर, एमएस डॉ. आर.सी. आर्या, सीएस डॉ. जे.के. रेलवानी, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता और डॉ. हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे।