AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा संभाग का दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय में प्राध्यापकों की डेली डायरी का अता-पता नहीं, आजाद सेवा संघ द्वारा किया गया शिकायत।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा संभाग का दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय में प्राध्यापकों की डेली डायरी का अता-पता नहीं, आजाद सेवा संघ द्वारा किया गया शिकायत।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूरा मामल है कि आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा जन सूचना अधिकार 2005 के तहत 04/11/2024 को शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों की 3 शैक्षणिक सत्र का डेली डायरी पंजी की प्रामाणिक छाया प्रति मांगी गई थी।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – क्या है डेली डायरी का मतलब ? –

AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS – डेली डायरी का मतलब यह होता है कि छात्रों को हर दिन कौन सा विषय पढ़ाया जा रहा है कितने मिनट तक पढ़ाया जा रहा है जिसकी एक पंजी बनाई जाती है और रोजाना महाविद्यालय के प्राचार्य से उसे पर हस्ताक्षर कराया जाता है जिससे यह पता चलता है कि छात्रों की पढ़ाई रोज हो रही है रचित मिश्रा के द्वारा जनसूचना अधिकार के तहत महाविद्यालय उपस्थित होकर डेली डायरी पंजीयों की अवलोकन की तो उसमें निम्नलिखित बातें सामने आई जो आपके सामने प्रस्तुत है:-

  1. सूचना के अधिकार के माध्यम से महाविद्यालय की शिक्षकों की डेली डायरी की छाया प्रति मांगी गई थी मेरे द्वारा जब अवलोकन किया गया तो उसमें एक भी नियमित प्राध्यापक और प्राध्यापिका का डेली डायरी पंजी नहीं था।
  2. सिर्फ अतिथि व्याख्याता शिक्षकों का भी डेली डायरी पंजी अवलोकन कराया गया उन सभी डेली डायरी पंजीयों में छेड़छाड़ किया गया था दिनांक में ओवरराइटिंग,टॉपिक में व्हाइटनर का उपयोग और ऐसे भी दिनांक पाए गए जिस दिन रविवार था और उनके द्वारा कक्षाएं ली गई थी।
  3. मुझे जो अतिथि व्याख्याता की डेली डायरी पंजी अवलोकन कराया गया वह सिर्फ इन विषयों के डेली डायरी थे बॉटनी इतिहास फूड एंड न्यूट्रिशन इंग्लिश और कॉमर्स विभाग बीसीए विभाग एवं महाविद्यालय के और भी विभाग होते हैं जिनकी डेली डायरी पंजी प्रस्तुत नहीं की गई और ना ही मुझे अवलोकन कराया गया।
  4. जनसूचना अधिकार के तहत 23.12.2024 को प्रथम अपील आवेदन महाविद्यालय में प्रस्तुत किया गया महाविद्यालय प्रशासन इतना सुस्त है कि मेरे द्वारा जब 19.1.2025 को स्मरण पत्र दिया गया तो 24.1.2025 को प्रथम अपील की सुनवाई रखी गई जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा मुझे पत्र क्रमांक 1143 महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस्पात को मानते हुए यह कहा गया कि छानबीन करने पर कुछ डेली डायरी पंजी प्राप्त हुए हैं, जिससे यह सब जाहिर होता है कि महाविद्यालय प्रबंधन के पास प्राध्यापकों की डेली डायरी पंजी नहीं है।

AMBIKAPUR NEWS – संभाग का है दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय –

राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय संभाग का दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय हैं जिसको नेक में A ग्रेट मिल चुका है, उसके बावजूद भी महाविद्यालय के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही की गई है जो की पूर्णता जांच का विषय है, इससे अब स्पष्ट होता है कि की महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां भी कैसी चलती होगी।

AMBIKAPUR NEWS – आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने किया अपर संचालक से शिकायत –

AMBIKAPUR NEWS – संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग क्या पर संचालक से शिकायत करते हुए मांग किया कि शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय पर जांच कराया जाए क्योंकि यहां पर जन सूचना अधिकार का भी उल्लंघन किया गया 2 महीने वक्त मिलने के बाद भी डेली डायरी पंजीयों को उपलब्ध नहीं कराया गया। महाविद्यालय के द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही की गई है इस पर पूर्णता जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

रचित मिश्रा के द्वारा इसमें राज्य सूचना आयोग कि आयुक्त के पास भी शिकायत किया जाएगा एवं द्वितीय अपील भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Also read – अम्बिकापुर समेत सरगुजा में फिर बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री किया गया दर्ज।