AMBIKAPUR NEWS – तपकरा क्षेत्र में भोजन की तलाश में 42 हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात…बीते दो दिनों में हाथियों ने चार मकानों को तोड़ा।
बीते दिनों सरगुजा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों के झुंड ने काफी उत्पात मचाया। उन्होंने फसलों को तहस-नहस करने के साथ ही कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचाया। कड़कड़ाती ठंड में लोग रात रतजगा करने को मजबूर थे। इसी बीच तपकरा क्षेत्र में 42 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।
AMBIKAPUR NEWS – भोजन की तलाश में बस्तियों में घुसकर पहुंचा रहे नुकसान –

जिले के तपकरा क्षेत्र में 42 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, जो बीते 15 दिनों से इस इलाके में डेरा डाले हुए है। खेत खाली होने के बाद अब ये हाथी भोजन की तलाश में बस्तियों में घुस रहे हैं और गांव वालों के कच्चे मकानों को तोड़ रहे हैं। बीते दो दिनों में हाथियों ने चार मकान तोड़े हैं।
AMBIKAPUR NEWS – वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि झुंड के हाथी अभी जंगल में बने हुए हैं, जहां उनके लिए भोजन और पानी का पर्याप्त प्रबंध है। हालांकि, लोनर (अकेले घूमने वाले) हाथी बस्तियों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। विभाग की टीम लोनर हाथी पर लगातार निगरानी रख रही है। वहीं, खुटसेरा, पतेबहाल और टिकलीपारा जैसे क्षेत्रों को हाथी प्रभावित क्षेत्र मानते हुए अलर्ट जारी किया गया है।