AMBIKAPUR NEWS – नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के मद्देनजर शिकायतों के लिए कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम स्थापित कर मोबाइल नंबर किया गया जारी।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और नगर पंचायत चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तिथियों के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही, निर्वाचन से संबंधित शिकायतों और सहायता के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं।
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित –

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसके अतिरिक्त, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए शिकायतों और सहायता के लिए कलेक्टोरेट परिसर में संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07774-299484 और 07774-299485 है, जिस पर 24 घंटे कॉल किया जा सकता है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्रम पदाधिकारी नितेश विश्वकर्मा होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9926556090 है।