AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर नगर निगम और नगर पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, जिला कलेक्टोरेट में नामांकन पत्र लेने पहुंचे प्रत्याशी।
नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है, और प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निकाय चुनाव में अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों के कुल 1,21,454 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
AMBIKAPUR NEWS – बुधवार को 15 पार्षदों ने नामांकन पत्र लिया –

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन पत्र लेने के लिए बुधवार को 15 पार्षद पहुंचे। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही अंबिकापुर के घड़ी चौक स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। बता दें कि मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। कलेक्टर सरगुजा ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक में जानकारी दी गई कि महापौर के नामांकन और पार्षदों के नामांकन के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
Also read – महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर छ.ग हाईकोर्ट का आगामी सुनवाई तक रोक।