AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर समेत सरगुजा के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने लिया करवट, बादल छाने व शुष्क हवा ने किया लोगों का हाल बेहाल।
अंबिकापुर समेत सरगुजा के विभिन्न हिस्सों में पिछले दिनों घना कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हुई वर्षा का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिला, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट हुई। हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में ठंड से थोड़ी राहत महसूस की गई है।
AMBIKAPUR NEWS – दिन भर बादल छाने और शुष्क हवा चलने से बढ़ी कंपकंपी –

अंबिकापुर समिति सरगुजा जिले के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर मौसम बिगड़ है बादल छाए के साथ धूप व्यवसाय होने से दिन के तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई वृक्षों के प्रभाव के कारण अगले एक-दो दिनों तक सरगुजा में बदल के प्रभाव बना रहेगा और वृक्षों का प्रभाव खत्म होते ही सरगुजा में पुणे कड़ाके के ठंड लौटेगी।
Also read – मैनपाट के गांवों तक पहुंचे 3 हाथी, मचा रहे उत्पात… ठंड में ग्रामीण रतजगा करने मजबूर।